मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता से नशे के खिलाफ़ जंग में अपील का अनोखा ज़रिया चुना है। अपने ट्वीटर अकाउंट पर जयराम ठाकुर ने एक 'लोगो' LOGO की तस्वीर शेयर की है जिसमें कैप्शन दिया गया है कि 'आप सभी इस लोगो का इस्तेमाल करें और नशे के खिलाफ अभियान में व्यापक सहयोग करें।'
यानी साफ़ तौर पर उनका कहना है कि आज के सोशल मीडिया नेटवर्क पर लोग अपने अकाउंट से प्रोफाइल या वॉल, ट्वीट के माध्यम से इस लोगो को इस्तेमाल करें। ताकि ड्रग के खिलाफ जंग में सहयोग मिल सके और युवाओं को नशे से बचाया जा सके। इस लोगो की बात करें तो इसमें लिखा है '#UnitedAgainstDrugs'… यानी की ये एक हैशटैग है जिसका मतलब है 'नशे के खिलाफ एकजुट'…
सरकार की इस पहल को इंटरनेट की दुनिया से जोड़ा जाए तो इस क़दम को कत्तई ग़लत नहीं बताया जा सकता। क्योंकि आज के दौर में आप लोग देखते हैं कि लोग किसी अभियान के तहत अपने प्रोफाइल फोटो के नीचे कैप्शन वगैराह चलाते हैं। ऐसे में अग़र बढ़ते नशे को रोकने के लिए भी मुख्यमंत्री ने एक लोगो जारी किया है तो वे एक सराहनीय कदम है। हालांकि, इससे वाकेई नशे के खिलाफ जंग में कोई व्यापक अस़र पड़ेगा या नहीं… इसका तो बाद में ही पता चलेगा…।।