सोलन के सनवारा में 19 करोड़ रुपये की लागत से एक डे स्कूल और कौशल विकास शैक्षणिक संस्थान की स्थापनी की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मैसर्ज हिमाचल शिक्षा विकास धर्मार्थ संस्था से एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। इस संस्थान से सोलन के विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
समझौता ज्ञापन पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की उपस्थिति में आज यहां राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और मैसर्ज हिमाचल शिक्षा विकास धर्मार्थ संस्था की ओर से अध्यक्ष सुखजिन्दर जगपाल ने हस्ताक्षर किए। इस संस्थान का निर्माण 19 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इस संस्थान से लगभग 65 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।