मेसर्ज ऋषि एफआईबीसी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने आज यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष ओला अवरोधक नेट, फ्लेक्सी टैंक और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों के बारे में प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने प्रस्तुति में गहरी रुचि दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों और बागवानों को आर्थिक रूप से व्यावसायिक, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सुरक्षात्मक सामग्री जैसे- ओला अवरोधक नेट, शैड नेट और पाले से सुरक्षा प्रदान करने वाली सामग्री प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इनसे सेब, गुठलीदार फलों, फूलों और मटर आदि फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में सहायता मिलेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लेक्सी टैंक विशेष रूप से वर्षा जल संग्रहण में उपयोग साबित हो सकते हैं। साथ ही जल अभाव वाले क्षेत्रों को पानी पहुंचाने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के प्रतिनिधि जोफी थोमस जोसेफ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनकी कंपनी उच्च शक्ति एचडीपीई टेप्स और पर्यावरण मित्र सामग्री का उपयोग कर रही है, जिसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना फसलों की रक्षा के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।