हिमाचल में बरसात के मौसम में पहाड़ी खिसकने लगे हैं जिसके चलते कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को शिमला से मंडी जा रही HRTC बस पर अचानक पत्थर आ गिरे। पत्थर गिरने से बस में बैठे क़रीब आधा दर्ज यात्री घायल हुए हैं। ग़नीमत ये रही की कोई बड़ी चट्टान नहीं थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश में आ सकता था।
जानकारी के मुताबिक, बथालग के पास ये हादसा पेश में आया है जब बस ड्राइवर शिमला से मंडी की ओर जा रहा था। बरसात के मौसम में अचानक ये पत्थर गिरे हैं। ड्राइवर ने मौके पर तेजी से बस निकाली और उसे आगे जाकर खड़ा कर दिया। याद रहे कि पिछले साल 2018 में ऐसी ही घटना पेश में आई थी, जिसमें पत्थर गिरने से बस में बैठे एक यात्री के चिथड़े उड़ गए थे।