Follow Us:

करगिल दिवस: रक्षा मंत्री ने वॉर मेमोरियल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति का द्रास का दौरा रद्द

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के द्रास में आज करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर सेना के जवानों तक हर कोई शहीदों को सलाम कर रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री के साथ वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को सलामी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ 1999 की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले द्रास स्थित वॉर मेमोरियल जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से नहीं जा सके। उन्होंने श्रीनगर के बादामी बाग कैंटोनमेंट में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।