Follow Us:

सुक्खू ने किया मेडिकल कैंप का शुभारंभ, बाल मेले में मिल रही फ्री सुविधाएं

डेस्क |

नगरोटा बगवां में शुक्रवार से बाल मेले की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच नादौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया, जिसके बाद से लगातरा लोग चेकअप के लिए पहुंच रही है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महासचिव रघुबीर सिंह बाली भी मौजूद रहे जो बाल मेले के सारे कार्यक्रम को देख रहे हैं।

इसके साथ ही मेडिकल कैंप का उद्घाटन पीजीआई निदेशक रहे पद्मश्री डॉक्टर योगेश चावला ने किया। मेडिकल कैंप में फोर्टिस अस्पताल, बीएल कपूर अस्पताल दिल्ली, पीजीआई, टांडा मेडिकल कॉलेज, आदेश मेडिकल कालेज अम्बाला, हिमाचल डेंटल कालेज सुन्दरनगर, रोटरी आई अस्पताल मारण्डा आदि के विशेषज्ञ चिक्त्सिकों द्वारा आंखों, हृदय, जोडों, शिशु रोग, स्त्री रोग और अन्य बीमारियों से संबंधित निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

बंट रहे चश्मे, टेस्ट भी फ्री

इस अवसर पर लगभग एक हजार जरूरतमंद लोगों को आंखों के चश्मे मंगाए गए हैं। इसके साथ ही मेडिकल कैंप में फ्री टेस्ट भी किये जा रहा है दवाइयां भी उपलब्ध करवाईं जा रही हैं। इस दौरान रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि मेडिकल कैंप आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा।