नेशनल हाईवे-154 में कांगड़ा में एक निजी बस और दो बाइक्स में टक्कर हो गई। 53 मील से आगे टांडा रोड पर हुई इस घटना में 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जो की बाइक सवार थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा निजी बस चालक की ग़लती से पेश आया है। ओवरटेक के चलते ये हादसा हुआ और एक के बाद एक दो बाइक्स निजी बस में जा घुसी।
जानकारी के मुताबिक, कांगड़ा से पालमपुर जा रही न्यू प्रेम की राजधानी एक्सप्रेस जब अचानक ओवरटेक करने लगी तो यहां सामने से आ रही दो बाइक्स एकाएक बस से टकरा गई। मौके पर सभी बाइक सवारों को टांडा अस्पताल लेजाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एक बाइक हिमाचल नंबर (HP-39C-5530) की है, जबकि दूसरी हरियाणा नंबर (HR-24L5753) की है। मौके पर पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल का जायजा ले रही है।
वहीं, एनएच पर हादसा होने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस के देरी से पहुंचने पर लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने पहुंचकर जाम को खुलवाया और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ किया