Follow Us:

शिमला: CM आवास से थोड़ी दूरी पर गिरा पेड़, बाल-बाल बच्चे दो लोग

पी. चंद. शिमला |

राजधानी शिमला में दोपहर बाद जमकर मेघ बरसे। बारिश के चलते शिमला में पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से दस कदम की दूरी पर एक देवदार के पेड़ सड़क में गिर गया। पेड़ गिरने से वहां से गुज़र रहे दो व्यक्ति बाल बाल बचे। वन विभाग को सूचना दे दी है ताकि जल्द से पेड़ को काट कर सड़क से हटाया जा सके।

वहीं, पेड़ गिरने से छोटा शिमला से माल रोड़ को जोड़ने वाली सील्ड सड़क भी बन्द हो गई है। मुख्यमंत्री के आवास के लिए भी यही सड़क जाती है।  पेड़ की चपेट में बिजलीं की तारें भी आई हैं। जिससे आसपास की बिजलीं भी गुल है। फिलहाल बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और तारों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है।