बाल मेले में पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगरोटा वासियों को नसीहत दी। सुक्खू ने कहा कि नगरोटा के लोगों ने चुनाव में जो ग़लती है कि उसका ख़ामिजाया आज भुगतना करना पड़ रहा है। आज नगरोटा बगवां विकास के मामले में 15 साल पीछे चला गया है। जिस विधानसभा में इंजीनियर क़ॉलेज, डिग्री कॉलेज जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं वे आज के दौर में पिछड़कर रह गया है।
सुक्खू ने कहा कि 2 साल पहले लोगों ने अपने चुनाव में जो ग़लती की है वे केवल नगरोटा बगवां का घाटा नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का घाटा है। आगामी चुनावों में लोगों को सही चुनाव करना जरूरी है, ताकि नगरोटा बगवां प्रदेश के सारे विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ऊपर नज़र आ सके। यहां बाल मेले में जिस तरह सुविधाएं दी जाती हैं वे हमने कभी प्रदेश के किसी होते में नहीं देखा। आम जन मानस को इससे लाभ मिलता है और ऐसे कार्यक्रम होना जरूरी है।