मुंबई में भारी बारिश की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रैक पर पानी भरने की वजह से महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वानगनी के बीच रोक दिया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, ट्रेन में 700 यात्री सवार हैं। एनडीआरएफ की टीम और नेवी हेलिकॉप्टर बचाव अभियान चला रहे हैं।
रेलवे की तरफ से यात्रियों को बिस्किट और पीने का पानी बांटा जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन खड़ी है। सूचना और जनसंपर्क के महानिदेशक बृजेश सिंह ने कहा कि बचाव के लिए तीन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह ट्रेन में ही रहें।
मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जगह-जगह जलभराव की वजह से वाहनों के आवागमन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150-180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।