नीलकंठ से 300 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा के बाद गांव थनगा का नौ सदस्यीय कांवड़ियों का दल सिरमौर के संगड़ाह पहुंचा। शिव मंदिर में शनिवार शाम करीब एक घंटे तक विश्राम करने के बाद यह नौ सदस्यीय दल अपनी आगामी 60 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना हुआ।
शिव कांवड़ दल थनगा के सदस्य वेद प्रकाश, रूपेंद्र, वेद भारद्वाज और रविंदर शर्मा आदि ने बताया कि, चूड़धार में जलाभिषेक के बाद वह नौहराधार के समीप अपने गांव थनगा पंहुचने के बाद यात्रा संपन्न करेंगे। शनिवार सायं यह दल संगड़ाह से 11 किलोमीटर दूर नेवड़िया आश्रम पालर में रूका। अपने गांव थनगा पंहुचने तक शिव भक्तों का यह दल नीलकंठ से पैदल यात्रा करेगा।
पांचवें दिन संगड़ाह पंहुचे उक्त दल के सदस्यों ने बताया कि पिछले 2 साल से भगवान शिव की कृपा से बिना किसी बाधा के उनकी कांवड़ यात्रा संपन्न हो रही है।