जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियों की तैनाती पर लगाई जा रही कयासबाजियों का दौर अब थम गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दौरे के बाद घाटी में इनकी तैनाती को लेकर अब तक तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में है। जिसके कारण घाटी की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। इनमें सीआरपीएफ की 50, बीएसएफ की 10, एसएसबी की 30, आईटीबीपी की 10 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हमले का खुफिया जानकारी मिलने के बाद घाटी में आतंकरोधी अभियान चलाने वाले अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें घाटी के सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई। आतंकरोधी अभियान को तेज़ करने के लिए ही घाटी में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियों को तैनात किया गया है।