हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पीएम मोदी की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के कदम हिमाचल के लिए शुभ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी शिमला में 31 साल तक नगर निगम चुनाव नहीं जीत पाई थी। लेकिन, पीएम मोदी के हिमाचल दौरे के बाद शिमला में 31 साल बाद बीजेपी का मेयर और डिप्टी मेयर बन पाया है।
धूमल ने कहा कि हिमाचल में मोदी की लहर है और युवा वर्ग में उनको लेकर खासा उत्साह है। धूमल ने दावा किया कि इस बार चुनावों में बीजेपी का 50 प्लस का मिशन 60 प्लस में बदलेगा और बीजेपी भारी मतों से जीतकर अपनी सरकार बनाएगी।
प्रेम कुमार धूमल ने अपने संबोधन में कहा कि ऋषि व्यास की धरती में मोदी ने एम्स दिया है, जो हिमाचलियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। धूमल ने AIIMS, IIIT और स्टील प्लांट की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री के आभार जताया।