Follow Us:

टोपी विवाद पर बोले अनुराग, PM ने बढ़ाया टोपी का सम्मान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आभार रैली के मंच से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेसी नेताओं के टोपी विवाद को उजागर कर दिया है। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना रंग देखे हिमाचली टोपी पहनकर यहां की परंपरा का सम्मान बढ़ाया है। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के जो भी वादे किए थे, उससे कई ज्यादा हिमाचल को दिये हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर भन्नुपली रेलवे लाइन समेत 1 लाख करोड़ की योजनाएं हिमाचल को दी। लेकिन, हिमाचल सरकार औपचारिकता पूरी करने में नाकामयाब रहती है जिसकी वजह से विकास कार्यों में देरी होती है।