स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर में बनने वाले एम्स का काम शुरू हो चुका है। एनबीसीसी कंपनी इस कार्य को कर रही है। जिसके लिए केन्द्र से 1250 करोड़ रुपया मंजूर हुआ है। एम्स के निर्माण कार्य को पूरा करने के 28 माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। काम युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में tursery कैंसर केअर सेन्टर का काम भी शुरू हो चुका है। एनजीटी से अनुमति मिल गई है। इसके लिए 48 करोड़ रुपया पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मंजूर करवाया था। अब इसका काम शुरू हो चुका है। कैंसर की आधुनिक तकनीक लीनियर तकनीक जल्द ही काम करना शुरू कर देगा।
विपिन परमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में डिगोनोस्टिक वैन सेवा शुरू की जाएगी। जिसमें 50 टेस्ट और 116 दवाईयां घर द्वार मिलेगी। जिसका नाम जीवन धारा योजना है। हर जिला में ये मोबाइल सेवा शुरू की जाएगी।