शिमला में कारोबारी से10 करोड़ फ़िरौती मामले में सीजेएम की अदालत ने फिरोती मांगने वाले अभियुक्तों (गुरुचरण सिंह , कर्म चन्द भाटिया और धीरज ) को 3 दिन के ओर पुलिस रिमान्ड पर भेज दिया है। अब इन तीनों अभियुक्तों को 31-7-19 को अदालत में पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को शहर में एक होटल कारोबारी से स्पीड पोस्ट के जरिये लेटर भेजकर 10 करोड़ की फिरौती की मांग की थी। पत्र में कारोबारी को धमकाते हए लिखा है कि अगर 10 करोड़ नहीं दिए तो परिवार के सदस्य और बच्चों को जान से मार देंगे। कारोबारी ने पत्र मिलते ही तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था।