Follow Us:

प्रदेशभर में 30-31 को भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मौसम विभाग  शिमला ने प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग 30 और 31 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बादल जमकर बरसेंगे। हिमाचल में 4 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। सोमवार को शिमला समेत तमाम इलाकों में बादल छाए रहे।

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में अब तक 38 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, कांगड़ा में इस दौरान सबसे अधिक बादल बरसे हैं। यहां 25 जुलाई तक 296 एमएम, सिरमौर 267 एमएम, हमीरपुर 238, 233 बिलासपुर, 219 सोलन ऊना में 179, मंडी में 156, शिमला में 137, चंबा में 97 एमएम, कुल्लू में 86 एमएम बारिश हुई है। 25 दिन में सबसे कम बारिश किन्नौर में 15 एमएम और लाहौल स्पीति में 5 एमएम रिकॉर्ड की गई है। पूरे सूबे इस दौरान 133 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि यह 214 एमएम होनी चाहिए थी।