Follow Us:

भटियात में तीन साल में बना झूला पल तीन दिन भी नहीं टिक पाया

पी. चंद |

चम्बा के भटियात की ग्राम पंचायत गोला में भियोरा में 11 लाख की लागत से बनाया गया पुल तीन दिन भी नहीं टिक पाया। भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने तीन साल पूर्व विधायक निधि में से 11 लाख रुपये झूला पुल निर्माण के लिए दिये थे। घटिया निर्माण सामग्री और पुल की नींव मज़बूत न होने की वजह से मात्र तीन दिन के बाद झूला पुल टूट गया।

जिसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लंबे समय से अपनी जान जोख़िम में डाल बराहल खड्ड पार करने वाले लोगों के सपने चूर चूर हो गए है।  स्थानीय लोगों ने पुल की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने की भी मांग की।

झूला पुल का निर्माण कार्य लगभग तीन साल पहले ग्राम पंचायत प्रधान कुशमा देवी को भटियात विधायक बिक्रम जरियाल द्वारा सौंपा गया था। ये पुल गोला से भयोरा, काथला धुलारा, द्रम्मनाला के लिए बना था। पुल टूटने के बाद हजारों राहगीरों को भारी बरसात में जान जोखिम में डाल कर आना-जाना पड़ेगा।