ऊना में अवैध खनन को लेकर एसपी दिवाकर सख्त हो गए हैं। सोमवार रात को एसपी दिवाकर ने छापेमारी कर 6 टिप्परों का ओवरलोडिंग पर जब्त किया है। अवैध खनन पर ऊना पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। खनन माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने देर रात सोमवार को टाहलीवाल, संतोषगढ़, हरोली, पंडोगा व सवां नदी में छापेमारी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ओवरलोड़ टिपरों को जब्त किया है।
एसपी दिवाकर शर्मा पर आधारित टीम में एएसपी विनोद धीमान, हरोली के एसएचओ रमन चौधरी सहित 60 पुलिस कर्मियों के दलबल ने एरिया का पूरी तरह निरीक्षण किया। जबकि बॉर्डर एरिया संतोषगढ़ में भी चेक किया लेकिन वहां कोई खनन करता नहीं पाया गया। गौर हो कि पुलिस लगातार दलबल के साथ अवेध खनन के ठिकानों में दबिश दे रही है। खनन माफ़िया की कमर टूट चुकी है।
उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि अवैध खनन को सहन नहीं किया जाएगा। गौर हो कि पंजाब बॉर्डर एरिया पर खनन की बहुत सी शिकायते ऊना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर एसपी ने खुद यहां मोर्चा संभाला है। पंजाब पुलिस पर भी अवैध खनन करवाने के आरोप हिमाचल पुलिस ने लगाए थे।