Follow Us:

बिलासपुर: आवारा बैलों से टक्कर के बाद कार ने बस को मारी टक्कर

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर के अंतर्गत पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग 103 भगेड़ के पास बुधवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर दो आवारा बैलों को टक्कर मारने के बाद खड़ी बस से जा टक्कराई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार की टक्कर से एक बैल गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका पशु चिकित्सक और स्थानीय समाजसेवी लोगों ने फर्स्ट ऐड की।

जानकारी के अनुसार टैक्सी नंबर एचपी 01-1171 हमीरपुर की ओर से सवारी लेकर बिलासपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार भगेड़ के पास पहुंची तो अचानक से सड़क के बीच दो आवार बैल आ गए। गाड़ी के आगे अचानक बैलों के आने से कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार बैलों को टक्कर मारते हुए खड़ी बस से जा टकराई। हादसे में कार चालक चालक रणबीर सिंह (58) निवासी हमीरपुर को मामूली चोटें आई हैं।  

गौरतलब है कि प्रदेश में आवारा पशुओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा। प्रदेश में 25 हजार से अधिक आवार गाय सड़कों पर बेसहार घूम रहीं हैं। सड़कों पर आवारा घूमते इन पशुओं से कई लोग सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, किसान भी इन आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं।

वैसे तो सरकार हिमाचल में गायों को बचाने के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन प्रदेश की स्थिति ये है कि गायों को गौसदन में रखने के लिए जगह  कम पड़ रही है। उधर, पशुपालन विभाग सड़कों में घूम रही गायों की पहचान करने के बाद भी गौसदनों में नहीं रख पा रहा है। ये स्थिति उस वक़्त है जबकि कोर्ट ने आदेश दे रखे हैं। जो गौसदन चल भी रहे हैं, उनकी दयनीय स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पांच-छह ऐसे जिले हैं, जहां पर सबसे ज्यादा गायें सड़कों पर हैं। इसमें शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर शामिल हैं।