Follow Us:

बिलासपुर में कहर बनकर बरस रही बारिश, अभी तक बहाल नहीं हो पाया जामली-शिमला मार्ग

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

आसमान से कहर के रूप में बारिश इस कहर बरस रही है जिसका सीधा असर पहाड़ी इलाकों पर देखने को मिल रहा है। बिलासपुर की बात करें तो चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर छाड़ोल के पास हुए लैंडस्लाइड के बाद जहां अभी भी पहाड़ी से गिरे पत्थरों को हटाने का काम पीडब्लूडी विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।

दूसरी ओर जामली-शिमला मार्ग की हालत और भी खराब है जहां बारिश के चलते सड़क का आधे से अधिक हिस्सा गिर गया है। जिसके चलते नालागढ़, शिमला और ज्योरीपतन तीनों ही बसों के रुट अभी भी बंद पड़े हैं।

विभाग द्वारा एनएच को वनवे कर वाहनों की आवाजाही को दुरुस्त करने का भी काम किया जा रहा है। 

वहीं, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अधिशाषी अभियंता वीएन पराशर का कहना है की बारिश के चलते अभी तक जिले की सम्पदा को 7 करोड़ 70 लाख का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही लैंडस्लाइड और सड़क धसने को लेकर जहां से भी जानकारी मिल रही है वहां विभाग की टीम तुरंत पहुंचकर मरम्मत कार्यों में जुटी हुई है।