शिमला शहर में येलो पार्किंग सुविधा देने में हो रही देरी पर नगर निगम की मासिक बैठक में पार्षदों ने खूब हो हल्ला किया। पार्षदों ने कहा कि जब नगर निगम द्वारा जगह का चयन कर लिया गया है तो इसमे क्यों देरी की जा रही है। साथ ही पार्षदों ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही दखल अंदाजी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की ओर कहा कि सीएम ने शहर में येलो लाइन पार्किंग की सुविधा देने को कहा है तो जिला प्रशासन क्यों बीच मे आपत्ति जता रहा है। पार्षदों ने कहा कि शहर में सड़को के किनारे गाड़ियां खड़ी करने पर चालान किया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में जल्द से जल्द येलो लाइन पार्किंग की सुविधा देनी चाहिए।
वहीं, बैठक में नेशनल हाइवे पर येलो लाइन पार्किन को लेकर भी पार्षदों ने सवाल खड़े किए और कहा कि कई वार्डों में लोग नेशनल हाइवे किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। लेकिन यहां येलो लाइन पार्किंग बनाने में आपत्ति लगाई जा रही है। नगर निगम ने येलो लाइन पार्किंग में आ रही दिक्कतों को लेकर सीएम के समक्ष मामला ले जाने के लिए प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया।
उधर सीवरेज सेस शुल्क में कई गई वृद्धि पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई जिसके बाद नगर निगम ने सेस की बड़ी हुई दरें वापिस ली ओर अब नगर निगम पुरणी दरों पर ही सीवरेज सेस लेगा। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि जो दरें बढ़ाई गई थी उन्हें वापिस ले किया गया ।