शिमला के चौपाल क्षेत्र के बहालधार से शंठा खड्ड पुल तक सड़क की ख़स्ता हालात है। इस सड़क पर वाहन ले जाने का मतलब है वाहनों की दुर्दशा करवाना। आजकल सेब सीजन पूरे यौवन पर है ऐसे में कीचड़ वाली सड़क से वाहन ले जाना जोख़िम भरा हुआ है।
जब सेब से भरी गाड़ियां बिकने के लिए बाहर नहीं जाएंगी तो बागवानों को लाभ कहां से होगा। इस रोड़ के खस्ता हालत के करण सेब बागवानों को नुकसान हो रहा है।