Follow Us:

ऊना: शिकायत निवारण समिति की बैठक में गर्माया अवैध खनन-ओवरलोडिंग का मुद्दा

रविंद्र ऊना |

ऊना में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंबर की अध्यक्षता में  शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में अवैध खनन, डंप व टिप्परों में ओवरलोडिंग का मुद्दा गर्माया। अंबेड़ा धीरज निवासी कमल नयन ने कहा कि बड़ूही-जोल-खुरवाईं रोड पर ओवरलोड होकर गुजरने वाले टिप्परों की वजह से सड़क खराब हो गई है। इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने उपायुक्त संदीप कुमार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व टिप्परों में ओवरलोडिंग गंभीर विषय है और पुलिस विभाग नियमित चैकिंग करे। साथ ही लीज़ लेने वालों के साथ भी मीटिंग हो और उन्हें नियमों का पालन करने के सख्त आदेश दिए जाएं। जो भी लीज़ धारक बार-बार कानून का उल्लंघन करता है, उसकी लीज़ रद्द की जाए और सभी विभाग मिलकर इस मामले में ज्वाइंट ऑपरेशन करें।

इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि आज भी खनन के लिए जेबीसी और दूसरी मशीनों का प्रयोग हो रहा है, जो पूरी तरह से गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ वैज्ञानिक खनन की ही अनुमति देती है और मशीनों के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी है, ऐसे में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सड़क पर बेतरतीब पार्किंग पर भी हुई चर्चा-

बाज़ार में बेतरतीब पार्किंग से लगने वाले जाम के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि कुछ वाहन चालक सड़क के बीचों-बीच गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम लगता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें सड़क पर बढ़ा देते हैं, जिससे भी ट्रैफिक की समस्या होती है। इस पर पुलिस विभाग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विशेष जाति को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं-

बैठक में रायपुर के जमीत सिंह और बॉबी ने आरोप लगाया कि विशेष जाति के लोगों को गरीबनाथ मंदिर में जाने की अनुमति नहीं मिल रही। मंदिर का प्रबंधन जाति के नाम पर भेदभाव करता है। इस पर उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि वह मामला पुलिस में दर्ज कराएं और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

10 महीने से दे रहे सिर्फ मीटर रेंट-

बैठक के दौरान टक्का में बिजली विभाग द्वारा पिछले 10 माह से सिर्फ मीटर रेंट देने का मुद्दा भी उठा। कहा गया कि एक साथ बिल जमा करने के लिए आम आदमी कहां से पैसा लाएगा। इसके अलावा हरोली में 3 माह बाद बिजली बिल आने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस पर अध्यक्ष ने बिजली विभाग को सिस्टम दुरूस्त करने के निर्देश दिए साथ ही लो वोल्टेज व बिजली के कट की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।