Follow Us:

सीनियर सिटीजन, अपंग और अक्षम श्रद्धालुओं के लिए नैना देवी में फ्री वाहन सुविधा शुरु

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंदिर न्यास के एक अनूठी पहल देखने को मिली जिसमें मंदिर न्यास के द्वारा इस बार अपंग सीनियर सिटीजन और अक्षम श्रद्धालुओं के लिए सुगम वाहन शुरू किया है। जो की घवंडाल चौक से श्री नैना देवी तक इन श्रद्धालुओं को फ्री यात्रा करवाएगा मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम ने इस सेवा का शुभारंभ किया।

मन्दिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि इस सुगम वाहन के द्वारा जो श्रद्धालु 70 साल से अधिक उम्र के हैं, सीनियर सिटीजन के लिए है। इसके अलावा कोई अपंग श्रद्धालु और गर्भवती महिलाओं के लिए यह सुविधा मंदिर न्यास के द्वारा शुरू की गई है। इसमें चाहे बच्चा हो, महिला हो या बुजुर्ग सभी शामिल हैं। इसको घवंडाल चौक से लेकर श्री नैना देवी मंदिर तक इनको फ्री यात्रा तो करवाई जाएगी साथ में एक पर्ची दी जाएगी जिससे यह बिना लाइनों से सीधे माताजी के दर्शन कर सकें, ताकि इन श्रद्धालुओं को  मेले के दौरान व्यापक सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न्यास की एक अच्छी पहल है और इसके लिए वे श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि जो भी इस कैटेगरी के श्रद्धालु है वह इस सुविधा का फायदा उठाएं।