हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री की अध्य़क्षता में की जा रही इस बैठक में इस बार कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। युवाओं को नौकरियों के अवसर देने के साथ सरकार कर्मचारियों, शिक्षकों और महिलाओं को भी तोहफा दे सकती है। बैठक में सुजान सिंह और भरमौरी के अलावा सारे मंत्री मौजूद हैं।
इससे पहले 27 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में भी सरकार ने विशेष रूप से महिलाओं को तोहफा दिया था। सरकार ने महिलाओं की मेटरनिटी लीव 135 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दी थी और बैठक में चाय बागानों को लेकर भी फैसला लिया गया था।