आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। उनके पहुंचने से पहले 8 हजार सुरक्षा जवानों को और वहां भेजा गया है। जवानों की तत्काल तैनाती के लिए उन्हें हवाई रास्ते से जम्मू-कश्मीर ले जाया गया है।
माना जा रहा है कि डोभाल सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे और कहा जा रहा है कि वह फर्स्ट हैंड सिक्यॉरिटी चाहते हैं इसलिए वह खुद वहां पहुंचे हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने सेना को तैयार कर रखा है। बताया जा रहा है कि स्थितियों को देखते हुए वह यहां रुक भी सकते हैं और स्थितियां सामान्य होने तक वह यहां सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।