जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक सैन्य चौकी में आपसी कहासुनी के चलते सेना के एक जवान ने मेजर पर गोलियां दाग दीं। इससे मेजर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, यह घटना क्यों हुई इस पर अभी सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार 8वीं राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर शिखर थापा नियंत्रण रेखा के पास बुचार पोस्ट पर तैनात थे। सोमवार रात को जांच के दौरान मेजर ने नायक कथीरेसन को मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पाया। मेजर ने मोबाइल यूज करने को मना किया। इस बात को लेकर दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि नायक कथीरेसन ने मेजर को एक के बाद एक पांच गोलियां मार दीं। इस वारदात के बाद मेजर को तुरंत आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सेना के किसी जवान ने ऐसा कदम उठाया हो। बता दें कि इससे पहले भी 2014 में जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के आर्मी कैंप में आर्मी के एक जवान ने अपने चार साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, बाद में खुद को भी गोली मार ली थी।