Follow Us:

सरकार के दावों की खुली पोल, जान जोखिम में डाल नदी पार करने को मजबूर हैं लोग

नवनीत बत्ता |

सिरमौर जिला का पांवटा साहिब से साथ लगते पलहोडी गांव में बसे लोग पिछले तीन दशकों से एक पुल की मांग कर रहे है। लेकिन डिजिटल इंडिया के इस दौर अब तक यह बेसिक मांग पूरी नहीं हुई है। पुल का ना होना केवल मुश्किल ही नहीं बल्कि इनके लिए हर दिन एक जोखिम बना रहता है। बरसात  होते ही ना सिर्फ इस नदी का पानी का स्तर बढ़ जाता है बल्कि पानी का बहाव इतना तेज़ होता है कि लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार करनी पड़ती है। क्या महिलाएं क्या बुज़ुर्ग, क्या स्कूली बच्चे, सबको इस नदी को पार कर जाना पड़ता है।

क्षेत्र के लोगों ने हर दरवाज़ा खटखटया मगर कोई मदद नहीं मिली। विधायक से लेकर जिला प्रशासन तक इनकी फरियाद अनसुनी रही। गांव के एक बुज़र्ग कहते है कि 70 सालों से मांग कर रहे हैं। हम बहुत तकलीफ से गुज़र रहे है। हम अब कई मंत्रियों से गुज़ारिश करते है कि हमारी यह मुश्किल दूर करें। लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है।