मुख्यमंत्री की अध्य़क्षता में हो रही हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक तीन घंटे बाद भी जारी है। इसी बीच सूचना है कि सरकार ने इस बार कैबिनेट में चम्बा मेडिकल कॉलेज के लिए 113 नर्स के पद सृजित करने को कहा है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य विभाग में भी 13 नर्स के पद सृजित करने की सूचना है और हेरिटेज टूरिज्म पॉलिसी को भी हरी झंडी दी गई है।
वहीं, परिवहन मंत्री जीएस बाली कैबिनेट मीटिंग छोड़ बाहर आ चुके हैं। कैबिनेट से बाहर आने पर बाली ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ रही थी जिसके चलते वे बाहर आ गए। हालांकि बाली के बाहर आने पर प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बाली से मुलाकात की।
गौरतलब है कि करीब 2 बजे हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो थी। हालांकि अभी तक कैबिनेट की बैठक जारी है, लेकिन सरकार ने इन मुद्दों पर सहमति बना ली है और इन्हें हरी झंडी दे दी गई है।