हिमाचल में लगातार नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है। बिलासपुर की सुरक्षा शाखा टीम ने राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर देर रात दो युवकों से चरस बरामद की। पुलिस ने जबली के पास गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका तो दोनों युवक घबरा गए। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास 170 ग्राम चरस बरामद की गई ।
दोनों बाइक सवार युवक चेकिंग के दौरान जबली की तरफ से एक मोटरसाइकिल आया जिसका नंबर (HR-10AF- 3996) को रोका जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे नाम पुछने पर उन्होंने अपना नाम साहिल शर्मा निवासी घुमारवीं और गौरव निवासी बिलासपुर बताया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज़ करके आगामी जांच कर रही है।
SIU बिलासपुर की टीम ने छडोल के पास चैहड़ी में बुधवार रात नाका लगाया था। नाकाबंदी के दौरान HRTC की बस जो हरिद्वार से सरकाघाट जा रही थी। SIU की इस टीम ने इस बस में बैठे निखिल कुमार (19) निवासी मंडी के बैग से 11.79 ग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज़ कर लिया है ।