हिमाचल कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में दो बजे होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में कई अहम फैसले संभावित हैं। इस बैठक में नौकरियों में हिमाचलियों को तरजीह देने, बीबीएमबी बिजली प्रोजेक्टों का बकाया लेने के फार्मूले पर चर्चा करने और नो डिटेंशन पॉलिसी समाप्त करने के मामले पर चर्चा हो सकती है।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किए जा रहे बिल ड्राफ्टों पर भी चर्चा संभावित है। यह सत्र 19 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जयराम सरकार कई गैर जरूरी कानूनों को खत्म करना चाहती है। सचिवालय में कर्मचारियों की भर्ती में प्रदेश के बाहर के लोगों को नौकरी दिलाने का मामला अब जयराम मंत्रिमंडल के सामने जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के तहत दिए जाने वाले 15 अंकों के वितरण नियमों पर भी चर्चा हो सकती है।