नाहन औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी कर टैक्स चोरी पर 18 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब के दो औद्योगिक घराने आशा टेक्नोलॉजी त्रिलोकपुर रोड कालाअंब और इलेक्ट्रेबल इंटरनेशनल सुकेती रोड कई सालों से कर चोरी कर रहे थे। ये दोनों घराने अपने उद्योग से मुनाफा कमाकर उद्योगों पर ताला लगाकर फरार भी हो चुके हैं औऱ दोनों को विभाग ने डिफॉल्टर घोषित किया था।
विभाग ने आशा टेक्रोलॉजी की करीब 14 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इसके अलावा इलेक्ट्रेबल इंटरनेशनल से करीब 4 करोड़ 50 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वाले कालाअंब में कई और ऐसे डिफॉल्टर हैं, जिनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है।