Follow Us:

ट्रैकिंग पर निकली इज़राइल की युवती का पैर फिसला, घायल

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू जिला के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली इज़राइल की ट्रैकर का फिसलने से पांव टांग फैक्चर हो गई। ऐसे में नेगीज हिमालयज एडवैंचर की टीम ने ट्रैकर युवती को रैस्क्यू कर वापिस निकाला। जानकारी के अनुसार एक इज़राइल की 27 साल की अवीवा खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकली थी कि पुलगा के पास युवती फिसल गई और उसकी टांग फ्रैक्चर हो गई थी। जिसके चलते वह घायल हो गई। युवती ने इसकी सूचना फोन कर इज़राइल में परिजनों को दी। युवती पुलगा में ही उसी अवस्था में रही।

लिहाजा, नेगी हिमालय की टीम रात अढ़ाई बजे खीरगंगा रूट पर निकली ट्रैकर को खोजते-खोजते पुलगा पहुंचे, जहां युवती घायलावस्था में थी। उसके बाद दस सदस्यों की इस रेस्क्यू टीम ने युवती को एक स्ट्रेचर पर उठाकर वापिस बरशैणी पहुंचाया और उसके बाद वाहन के माध्यम से मणिकर्ण कसोल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक इलाज करवाया।