Follow Us:

कैबिनेट बैठक: चौकीदारों का मानदेय बढ़ा, मंडी में खुलेगा वेटनरी अस्पताल

पी. चंद |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्य़क्षता में हो रही हिमाचल कैबिनेट की बैठक करीब चार घंटे बाद खत्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से पंचायत चौकीदारों को बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 2800 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है। इसके अलावा मंडी में रिजिनल वैटनरी हॉस्पिटल खोलने की भी सरकार ने मंजूरी दे दी है। बैठक में कुल 70 के ऊपर मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसके अलावा सरकार ने इस बार कैबिनेट में चम्बा मेडिकल कॉलेज के लिए 110 नर्स के पद सृजित करने की मंजूरी और स्वास्थ्य विभाग में भी 13 नर्स के पद सृजित करने को कहा है।

कैबिनेट बैठक के लिए फैसले…

  • शिमला के नेरवा और सुमेरकोट में खुलेगी ITI
  • बरंग में खुलेगा पटवार सर्कल
  • मनरेगा के मुख्यमंत्री रूरल रोड रिपेयर स्कीम को हर झंडी
  • खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर पर टोकन टैक्स की छूट
  • हिमाचल प्रदेश हेरीटेज़ टूरिस्म पॉलिसी को मंजूरी दी
  • तीन साल से सेवाएं दे रहे 105 कंप्यूटर ऑपरेटरों को मिलेगा रेगुलर वेतन
  • चुनाव विभाग में मॉडल संगठनात्मक ढांचा अपनाने की मंजूरी दे दी
  • रोहडू के कुटारा में PWD रेस्ट हाउस का होगा निर्माण
  • सिरमौर में उप-विभागीय पुलिस कार्यालय खुलेगा
  • IPH विभाग में भर्ती और संवर्धन नियमों में संशोधन को मंजूरी
  • कांगड़ा और सिरमौर जिलों में प्रत्येक 24 उप-केंद्र 12 का उन्नयन करने की मंजूरी
  • कांगड़ा के तहसील रक्कड़ में आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र (एएचसी) खोलने की मंजूरी
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में एक पद का निर्माण करने का निर्णय
  • मंडी जिले में HSC सैलट को PSC में तीन पदों के निर्माण के साथ-साथ उन्नयन