हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और सरकार में परिवहन मंत्री जीएस बाली कैबिनेट बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही बाली सीधे कांगड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं। इसी बीच बाली के कैबिनेट बैठक से बाहर आने के कई माइने सामने आ रहे हैं और कई अटकलें भी लगाई जा रही है। हालांकि, बाली ने इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते वह बाहर आ गए।
लेकिन, अटकलें लगाई जा रही हैं कि कैबिनेट मीटिंग में एक बार फिर किसी विषय पर नेताओं की सहमति नहीं बनी। जिसके चलते बाली ने कैबिनेट की कुर्सी छोड़ी और बाहर निकल आए। समाचार फर्स्ट के सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि कैबिनेट बैठक के बाद अब बाली जल्द ही अपनी साथी विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं।
वहीं, बैठक से बाहर आने के बाद बाली सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मिले और दोनों नेताओं में काफी देर बात हुई।