बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 पर जिला बिलासपुर की SIU टीम ने नाकाबंदी लगायी थी। इस दौरान एक व्यक्ति से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम लखवीर सिंह 28 साल निवासी घुमारवीं बताया।
नाकाबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति सड़क के किनारे बीड़ी पी रहा था। जब व्यक्ति ने पुलिस को अपनी तरफ आता देखा तो बीड़ी को फेंकने के बाद, अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल कर सड़क के किनारे फेंक कर ज्योरीपतन सड़क की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। सड़क के किनारे फेंकी गई पुड़िया को जब पुलिस ने चेक किया, तो उसमें 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
एसएचओ स्वारघाट बलवीर सिंह ने माामले की पुष्टि की है । इस संदर्भ में पुलिस थाना स्वारघाट मे मामला दर्ज़ कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।