बिलासपुर में बनने वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS प्रदेश के लोगों के साथ -साथ अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी आधुनिक चिकित्सा का केंद्र होगा। इसका निर्माण 205 एकड़ भूमि में होगा तथा पूरे संस्थान को 3 मुख्य भागों शैक्षणिक, स्वास्थ्य देखभाल तथा आवासीय क्षेत्र में बांटा गया है। इसके निर्माण पर कुल 1351 करोड़ रूपये का अनुमानित खर्च आंका गया है।
इसमें आंतरिक सड़क मार्ग, कॉलेज प्लाजा, OPD, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर, मरीजों के साथ आने वाले लोगों के लिए रेस्ट रूम, स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स करने वाले डॉक्टरों के रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कार्यरत नर्सो के लिए नर्स हॉस्टल की सुविधा होगी।
संस्थान में हर वर्ष प्रत्येक बैच में एमबीबीएस की 100 सीटें तथा नर्सिंग की 60 सीटें होंगी। अस्पताल में मरीजों के लिए कु ल 750 बिस्तर होंगे जिनमें से सामान्य 320 बिस्तर, अति विशिष्ट के 300 बिस्तर, आपातकालीन व आयुष के 130 बिस्तर होंगे। गहन चिकित्सा केंद्र में 15 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, हीलिंग गार्डन, 750 क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। आवासीय क्षेत्र में आवास टाईप -2 के 10 फ्लैट टाईप -3 के 18 फ्लैट ,टाईप -4 के 21 फ्लैट और टाईप-5 के 24 तथा टाईप – 6 की 6 यूनिट होंगी। आवासीय क्षेत्र में कार्यरत नर्सों के लिए 1400 क्षमता वाले हॉस्टल का निर्माण होगा।