Follow Us:

पाक ने लद्दाख के पास तैनात किया फाइटर जेट्स, भारतीय वायुसेना को किया अलर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत और पकिस्तान के बीच अब रिश्ते पूरी तरह से बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है। भारत सरकार ने पकिस्तान से अजय बीसारिया को वापस बुला लिया है, जो भारत के उच्चायुक्त थे। पकिस्तान एक के बाद एक लगातार ऐसे कदम उठा रहा है। जिससे भारतीय नागरिकों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था।

पकिस्तान ने एक बार फिर भारत को आंखे दिखाने की कोशिश की है। पकिस्तान ने आज लद्दाख के पास स्कार्दू में फाइटर जेट्स की तैनाती की, जिसे भारत ने करीब से देखा है। इसके बाद भारत भी हरकत में आ गया है और भारतीय वायुसेना अलर्ट पर है। किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हमारी वायुसेना लगातार हर गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है। पकिस्तान की इस हरकत के बाद अब भारत सरकार कुछ अलग कर सकती है।

गृह मंत्रालय ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसका मतलब साफ़ है कि अगर पकिस्तान ने कोई भी गलत हरकत की और देश के किसी भी हिस्से को नुसकान पहुंचा, तो इस बार पकिस्तान को भारत सहन के मूड में नहीं है।