वीरभद्र सरकार में शिलान्यास को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ये सवाल विपक्षी पार्टी बीजेपी उठा रही है। बीजेपी का कहना है कि जो नेता पूरे कार्यकाल तक अपने क्षेत्र नहीं पहुंचे अब उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की याद आ रही है। शिमला जिला जुब्बल कोटखाई के कांग्रेसी विधायक और सीपीएस रोहित ठाकुर भी विपक्ष के निशाने पर हैं।
बीजेपी नेता कई बार रोहित ठाकुर पर आरोप लगा चुके हैं कि सीपीएस साहब अपने विधानसभा क्षेत्र में कम बल्कि सचिवालय में ज्यादा समय तक रहते हैं।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रोहित ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में एकदम सक्रिय हो गए हैं। पिछले एक माह से रोहित ठाकुर जुब्बल कोटखाई में ही डटे हुए हैं और धड़ाधड़ शिलान्यास किए जा रहे हैं।