हिमाचल प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधा है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई थानेदार नहीं हैं, जो कि किसी पर भी आरोप लगाकर उन्हें धमकियां दे रहे हैं। उन्हें अपनी पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए और धमकाने वाली बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
सुधीर शर्मा ने कहा कि पीएम पद की कोई गरिमा होती है, लेकिन मोदी उसे भूल चुके हैं। यही वजह है कि हिमाचल में आने के बाद वह कहते हैं कि पूरी की पूरी कांग्रेस बेल पर है। उनके ये बोल सरेआम धमकाने वाले नज़र आते हैं कि जिनपर मामले नहीं चल रहे उन्हें भी फंसाएंगे और डरा धमका कर सत्ता चलाएंगे।
एक अन्य सवाल के जवाब में सुधीर शर्मा ने कहा कि मोदी चाहे जो भी कहें, लेकिन प्रजातंत्र में लोग खुद सुनते और परखते हैं। जब समय आएगा तो बीजेपी को खुद पता चल जाएगा कि जनता ने अपने मत का अधिकार विवेक पूर्ण किया या नहीं।