हिमाचल प्रदेश में बारिश अभी और कहर डाएगी । जहां बीते 24 घंटों में प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर , मंडी और सिरमौर में भारी बारिश की गई दर्ज की गई। वहीं, 17 – 18 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के उत्तरी जिला चंबा , कांगड़ा , बिलासपुर , मंडी ,ऊना ,हमीरपुर में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, शिमला , सोलन , सिरमौर , किनौर , कुल्लू में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है ।
मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अभी भी पिछले साल के तुलना 1 अगस्त से 16 अगस्त तक 23 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई । उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश में कुछ कमी आने के आसार दिख रहे है। लेकिन 24 अगस्त से फिर मानसून सक्रिय होने के पूरे आसार बने हुए हैं । अभी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में धूंद भी छाई हुई है ।