क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल ने शुक्रवार शाम ऐलान किया कि रवि शास्त्री ही 2021 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। मुंबई में कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल 6 शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। इसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे। वर्तमान कोच रवि शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू में हिस्सा लिया। वे फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।
हालांकि वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की अप्रत्याशित हार के बाद लगा था कि रवि शास्त्री का कोच पद पर दोबारा चुना जाना मुश्किल है। लेकिन लंबी कवायद के बाद फिर उन्हीं के नाम पर क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुहर लगा दी है।
शास्त्री फिलहाल वेस्टइंडीज में टीम इंडिया संग मौजूद हैं। शास्त्री के पक्ष में एक बात यह भी रही कि कप्तान विराट कोहली की वह खास पसंद हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए विराट पहले ही अपनी पसंद बता चुके थे। तीन हफ्ते पहले कैरेबियाई दौरे के लिए रवाना होते समय विराट ने कहा था, 'अगर रवि भाई (रवि शास्त्री) कोच बने रहते हैं तो उन्हें खुशी होगी।