जिला शिमला की भट्टाकुफर मंडी में शुक्रवार देर रात ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। गुस्साए मजदूरों ने शनिवार को मंडी में कामकाज ठप कर हड़ताल शुरू कर दी। इस कारण सैकड़ों बागवानों का लाखों रुपये का सेब नहीं बिक पाया। इस पर बात न बनती देख बागवान सड़क पर उतर आए और उन्होंने बीच सड़क में प्रदर्शन शुरू कर दिया। बागबानों के चक्काजाम से ढली-संजौली मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
रात को अनियंत्रित ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया था। वह दूसरे वाहन से टकराकर रुका। ट्रक में सेब लदा हुआ था। तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मजदूरों को रोंदने के बाद एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। सेब सीजन के चलते फल मंडी में लोगों की काफी भीड़ थी। दोनों घायलों को आइजीएमसी में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरोपित चालक फरार हो गया है। इस घटना के बाद फल मंडी में अफरा-तफरी मची है। ट्रक नंबर यूपी-15 डीटी-4211के नियंत्रण खोने के बाद हादसा हुआ। यह दूसरे ट्रक एचआर 45 सी-1700 से जा भिड़ा।