जिला कुल्लू में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ जाने से कुल्लू-मंडी और मनाली को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है। जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण प्रशासन ने इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है। इस मार्ग में बनाला के पास नदी का पानी सड़क पर आ गया जबकि कंडी-कटोरा मार्ग पर भी बिजौरा के पास नाले का जलस्तर बढ़ने से यातायात बंद हो गया है।
इसके अलावा कुल्लू से मनाली के बीच भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। रामशिला से करीब 1 किलोमीटर आगे छरूडू के पास करीब 200 मीटर सड़क ब्यास नदी में बह गई है, जिससे वाम तट मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया है। जबकि दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली स्टेट हाईवे भी जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गया है।
जिला मुख्यालय में करीब 4 महीने पहले बना 3 करोड़ का बैली ब्रिज भी एक तरफ से डैमेज हो गया है, जिससे इस ब्रिज होकर भी आवाजाही प्रभावित हो गई है जबकि 10 करोड़ का डबल लेन ब्रिज दरारें आने के कारण करीब आठ माह से बंद पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार मनाली के नेहरू कुंड, मढी, कोकसर सहित कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते मनाली से लाहुल के बीच भी मार्ग को प्रशासन ने यातायात के लिए बंद कर दिया है।
उधर, डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने जिला वासियों को चेतावनी दी है कि वे नदी-नालों की तरफ ना जाए। खतरे को देखते हुए फिलहाल कुल्लू मंडी और कुल्लू मनाली सहित लाहुल के बीच की आवाजाही को रोका हुआ है जैसे ही स्थिति सामान्य होगी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।