Follow Us:

कल से शुरू होगा मॉनसून सत्र, पक्ष-विपक्ष दोनों तैयार

पी. चंद |

हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र 19 अगस्त यानी कल से शुरू हो रहा है। सता पक्ष और विपक्ष ने इसको लेकर कमर कस ली है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक थोड़ी देर बाद 7 बजे हॉटेल हॉलीडे होम में आयोजित होगी, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक कल 11 बजे के बाद विधानसभा में आयोजित की जाएगी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाए जाने पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी विधानसभा में हिमाचल में मॉनसून से उतपन्न स्थिति, सड़कों की ख़स्ता हालत, इन्वेस्टर मीट, धारा-118, तबादलों और पर्यटन के मुद्दे पर सरकार को घेर सकती है। वहीं, सरकार ने सभी विभागों को पहले डेटा कलेक्ट करने ऑडर्स दे रखे थे।