प्रदेश के करीब पौने दो लाख के करीब कर्मचारियों के इस महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। इस पर कार्रवाई करते हुए बुधबार को वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा।
कर्मचारियों को यह चार फीसदी डीए पहली सितंबर को मिलने वाली अगस्त की सैलरी के साथ जुड़कर आएगा। हालांकि डेढ़ लाख पेंशनरों को डीए किस्त की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। चार फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद महंगाई भत्ता अब 144 प्रतिशत की जगह 148 फीसदी हो गया है।