विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रश्नकाल में सीमेंट के दामों में हुई बढ़ोतरी का मामला उठाया और उद्योग मंत्री से पूछा कि 31-07-2019 तक सीमेंट के दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई। इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए। साथ में सीमेंट कंपनियों पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाए।
जबाब में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि 31-07-2019 तक खुले बाजार में सीमेंट के दामों में 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक कि बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कुछ स्थानों ऊना जैसे जिलों में 8 रुपये से लेकर 15 रुपए तक कि कमी भी आई है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यो पंजाब और हरियाणा में दाम बढ़ते-घटते रहते है। इसलिए इन राज्यों से सीमेंट सप्लाई रोकने के लिए दाम निर्धारित करने पड़ते है।