Follow Us:

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव पर शिमला में होगा राज्य स्तरीय उत्सव: CM

पी. चंद. शिमला |

गुरू नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव (गुरू नानक देव जयंती) शिमला में राज्य स्तरीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसको मैगा इवेन्ट बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां 550वें प्रकाश उत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। प्रकाश उत्सव 28-29 सितम्बर को शिमला में आयोजित होगा। मख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश उत्सव विभिन्न धर्मों के लोगों के लिए एक पवित्र त्यौहार है जो गुरू नानक देव जी और उनके उपदेशों का सम्मान करते हैं। गुरू नानक देव जी दुनिया के सबसे गतिशील धर्म के संस्थापक थे। उन्होंने कहा कि विश्व भर में विभिन्न धर्मां के लोग 550वें प्रकाश उत्सव को मनाएंगे जिससे जिससे इस पर्व की महत्ता अधिक बढ़ जाती है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रकाश उत्सव प्रभात फेरी के साथ आरम्भ होगा। प्रभात फेरी गुरूद्वारा बस स्टैंड से शुरू होकर रिज पर संपन्न होगी। शहर के सभी महत्वपूर्ण भवनों को सजाया जाएगा और सरकार शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। गेयटी थियेटर में गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके जीवन पर एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, स्कूली बच्चों की निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित करने के अतिरिक्त सेना, पुलिस और गृह रक्षकों को तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर लाइट और साउंड सिस्टम शो आयोजित करने का भी प्रयास किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष केन्द्र सरकार ने गुरू नानक जी की 550वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने और उनके वैश्विक भाईचारे और शांति का संदेश प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार एसजीपीसी, शिमला को इस उत्सव के सुचारू आयोजन के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।