पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पारदर्शीता में विश्वास रखती है। इसलिए राजनेताओं को भी अपने जीवन में पारदर्शिता लानी चाहिए। अतः सभी विधानसभा के सदस्यों की आय व्यय का लेखा जोखा वेबसाइट में डाला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सदस्य हर वर्ष अपनी संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट में डालें। ताकि जन प्रतिनिधियों के बारे में सब लोग जान सकें ओर लोगों की धारणा बदल सके। सुक्खू ने कहा कि विपक्ष इसको लेकर नियम बनाने की बात कह रहा है लेकिन सत्ता पक्ष अभी इसको लेकर संकल्प लाने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को संकल्प दिवस में इसको लाने की फिर से स्पीकर से मांग की जाएगी। विधायकों की संपत्तियों का ब्यौरा देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।